सोजत। वृक्ष केवल पर्यावरण मित्र नहीं, बल्कि हमारे जीवन रक्षक भी हैं — यह विचार वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने शहीद उधम सिंह की स्मृति एवं मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत ओल्ड यंग ग्रुप सोजत द्वारा आयोजित सावन स्नेह मिलन में व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन बुढ़ायत माता मंदिर, लुंडावास में किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर समाज अध्यक्ष लालचंद मोयल ने कहा कि प्रकृति के असंतुलन के कारण प्राकृतिक आपदाएं बढ़ी हैं और वृक्षारोपण इस असंतुलन को रोकने का सशक्त माध्यम है। सोजत सेवा मंडल के मंत्री पुष्पत राज मुणोत ने पेड़ों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये न केवल जड़ी-बूटियों के स्त्रोत हैं बल्कि मानवीय सद्भावना के प्रतीक भी हैं।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के राम स्वरूप भटनागर, अभिनव कला मंच के सचिव चेतन व्यास, बुढ़ायत माता मंदिर व्यवस्था समिति अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र व्यास, लक्ष्मण राम पालडिया, खेल अधिकारी सत्तू सिंह भाटी, डॉ. रशीद गोरी, सत्यनारायण गोयल, नरपत सिंह दैय्या, मदन लाल चौहान, अशोक सैन, झुमर लाल गर्ग, त्रिभुवन नारायण जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बुढ़ायत माता, नर्मदेश्वर महादेव एवं गुरु फूलनारायण मंदिर पर माल्यार्पण कर बरगद सहित अन्य वृक्ष लगाए गए।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में वरिष्ठ नागरिक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा एवं सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य महेंद्र मेहता की टीमों के बीच अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें लीजेंड कलाकारों राजकुमार, सनी देओल, अमिताभ बच्चन, नाना पाटेकर के प्रसिद्ध संवादों और ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे, हे मालिक तेरे बंदे हम, गंगा तेरा पानी अमृत जैसे गीतों और भजनों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत बनाए रखना रहा।