in

पाली। जिला स्तर पर सचिव संगोष्ठी आयोजित, 11 अगस्त को “एक वृक्ष एक स्काउट” अभियान के तहत पौधारोपण की योजना।

पाली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में आज जिला स्तरीय सचिव संगोष्ठी का आयोजन जिला प्रशिक्षण केंद्र बजरंग बाड़ी, पाली में किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें सी.ओ. गाइड निशु कंवर ने सभी सचिवों का स्वागत करते हुए गाइड विभाग की गतिविधियों और पर्यावरण मंत्रालय द्वारा संचालित पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।

सी.ओ. स्काउट गोविन्द मीणा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि बैठक में सत्र 2024-25 की गतिविधियों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी 11 अगस्त 2025 को जिलेभर में आयोजित होने वाले “एक वृक्ष एक स्काउट” अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे राजस्थान में स्काउट-गाइड संगठन द्वारा 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें पाली जिले का भी सक्रिय योगदान रहेगा।

मीणा ने जानकारी दी कि 4 से 8 अगस्त तक रायपुर में राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय संघ—आनंदपुर कालू, जैतारण, रायपुर, कंटालिया, मारवाड़ जंक्शन, देवली आउवा, सोजत नगर और सोजत रोड—से अधिक से अधिक स्काउट-गाइड भाग लें, इसके निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता और उपराष्ट्रपति पुरस्कार हेतु लॉगबुक तैयार कर समय पर भिजवाने के निर्देश भी सचिवों को दिए गए। संगोष्ठी में सचिवों ने अपनी-अपनी इकाइयों की गतिविधियों की जानकारी साझा की और आगामी कार्यक्रमों में बेहतर भागीदारी का संकल्प लिया।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली। सूरजपोल चौराहे पर हकीम भाई का हुआ भव्य स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर कि आतिशबाजी और बाँटी मिठाईयाँ।