in

पाली। सूरजपोल चौराहे पर हकीम भाई का हुआ भव्य स्वागत, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर कि आतिशबाजी और बाँटी मिठाईयाँ।

पाली। शहर कांग्रेस के नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष हकीम भाई के स्वागत में गुरुवार शाम सूरजपोल चौराहे पर जोरदार जश्न का आयोजन किया गया। उनके अध्यक्ष बनने की खुशी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शाम 5:30 बजे सूरजपोल चौराहे पर आतिशबाज़ी की और बैंड-बाजों के साथ हकीम भाई को गाड़ी में बैठाकर भव्य जुलूस निकाला। जुलूस में कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत दर्द सहित पार्टी के कई वरिष्ठ और युवा नेता मौजूद रहे। पूर्व नगर निगम सभापति प्रदीप सिंगर, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महबूब टी,  हाजी मोहम्मद उमर लोहार जोया, अकरम खिलेरी, तालिब अली चूड़ीगर, एडवोकेट असलम खान, अमजद अली रंगरेज, हारून मलिक, तारीक अली चूड़ीगर, जाहिद गौरी, जिशान अली रंगरेज, एडवोकेट इंसाफ अली, यासीन शबावत, ताराचंद चदनानी,  रिजवान चढ़वा, लियाकत गौरी, समीर गौरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हकीम भाई का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि हकीम भाई के नेतृत्व में शहर कांग्रेस और अधिक मजबूत होगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाड़मेर में बारिश का 52% कोटा अधूरा, 187MM बरसा पानी:10 दिन पहले आया था मानसून, फिर भी डेढ़ माह में बारिश का इंतजार

पाली। जिला स्तर पर सचिव संगोष्ठी आयोजित, 11 अगस्त को “एक वृक्ष एक स्काउट” अभियान के तहत पौधारोपण की योजना।