नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट पर यात्री से मारपीट और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे हैं। अंकित दीवान नाम के यात्री ने आरोप लगाया है कि एअर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र ने उनके साथ न सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि शारीरिक हमला भी किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
पीड़ित यात्री का कहना है कि यह घटना उनकी 7 साल की बेटी के सामने हुई, जिससे बच्ची गहरे सदमे में है। अंकित दीवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे, जिसमें एक 4 महीने का बच्चा भी था, जो स्ट्रोलर में था। इसी वजह से एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें सिक्योरिटी चेक के लिए स्टाफ वाली लाइन से जाने को कहा था।
लाइन को लेकर हुआ विवाद…
यात्री के अनुसार, जब स्टाफ उनके आगे लाइन में जा रहा था और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई, तो कैप्टन वीरेंद्र भड़क गए। आरोप है कि पायलट ने अपशब्द कहे और यह कहते हुए अपमानित किया कि “क्या आप अनपढ़ हैं, साइन नहीं पढ़ सकते?” इसके बाद बहस बढ़ी और पायलट ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और खून निकलने लगा।
अंकित दीवान ने दावा किया कि पायलट की शर्ट पर लगा खून भी उन्हीं का है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनकी पूरी छुट्टियां खराब कर दीं और उनकी बेटी अब भी डर और सदमे में है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने जताया खेद…
मामला सामने आने के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर घटना पर खेद जताया है। एयरलाइन ने बताया कि आरोपी पायलट को तत्काल प्रभाव से सभी आधिकारिक जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है और मामले की आंतरिक जांच की जा रही है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा,
“हमें दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई घटना की जानकारी मिली है, जिसमें हमारा एक कर्मचारी शामिल था। यह कर्मचारी किसी अन्य एयरलाइन की फ्लाइट से यात्री के रूप में यात्रा कर रहा था और उसका एक अन्य यात्री से विवाद हुआ। हम इस तरह के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। जांच के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने यह भी कहा कि वह अपने कर्मचारियों से हर स्थिति में पेशेवर और जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा करती है।


