in

हवाई यात्रा में बड़ा बदलाव: उड़ान के दौरान पावर बैंक से चार्जिंग पर लगा प्रतिबंध।

नई दिल्ली। विमान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए उड़ान के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। अब यात्री विमान में पावर बैंक से मोबाइल, लैपटॉप या किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को चार्ज नहीं कर सकेंगे।

DGCA के नए निर्देशों के अनुसार, विमान की सीट में लगे पावर सर्किट या USB पोर्ट से भी पावर बैंक को चार्ज करने की अनुमति नहीं होगी। यह फैसला हाल के दिनों में लिथियम बैटरी के ओवरहीट होने और आग लगने की बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

हालांकि, यात्रियों को पावर बैंक और अतिरिक्त बैटरियां अपने साथ ले जाने की अनुमति होगी, लेकिन इन्हें केवल हैंड बैगेज में ही रखा जा सकेगा। चेक-इन बैगेज में पावर बैंक या अतिरिक्त लिथियम बैटरी ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

DGCA ने सभी एयरलाइंस को इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। एयरलाइंस यात्रियों को बोर्डिंग से पहले इस नियम की जानकारी भी देंगी, ताकि उड़ान के दौरान किसी तरह की असुविधा या सुरक्षा जोखिम न हो।

नागर विमानन विभाग का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है और भविष्य में जरूरत पड़ने पर नियमों की और समीक्षा की जा सकती है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑटो की पिछली सीट से फ्रांस तक: जयपुर के ऑटो ड्राइवर और विदेशी युवती की सरहद पार मोहब्बत कि दि छु लेने वाली स्टोरी।

चौपहिया वाहनों में भिड़ंत जनहानि टली मौके पर राहगीरों का हुआ जमावड़ा