in

जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन का इंजन फेल, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, गोटन स्टेशन से पहले उठा धुआं, ट्रेन को रिवर्स कर वापस लाया गया जोगी मगरा।

जयपुर से जोधपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22977) आज शनिवार को तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में रुक गई। गोटन स्टेशन से लगभग दो किलोमीटर पहले ट्रेन के इंजन से अचानक धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई

घबराए यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए। सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और इंजन फेल होने के कारणों की जांच शुरू की गई। साथ ही जोधपुर से वैकल्पिक इंजन रवाना किया गया, जो करीब 12 बजे गोटन पहुंचा। नए इंजन की मदद से ट्रेन को रिवर्स कर जोगी मगरा स्टेशन तक लाया गया और वहां से दोबारा जोधपुर के लिए रवाना किया गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में इंजन में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है। डीआरएम के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया है जो यह पता लगाएगी कि यह खराबी रखरखाव की लापरवाही से हुई या कोई अन्य कारण रहा।

इस घटना के चलते इस रूट की अन्य ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से रोका गया, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई। रेलवे ने आश्वस्त किया है कि घटना की पूरी जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिर्फ सिविल केस चलने से FIR रद्द नहीं हो सकती : सुप्रीम कोर्ट

(थप्पड़ काण्ड) नरेश मीणा की रिहाई की मांग फिर तेज, कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल ने दिया अनिश्चितकालीन धरने का अल्टीमेटम।