जैतारण । सोमवार: वक्फ कार्यालय (नयापुरा) शहर-ए-खामोशा पार्क स्थित परिसर में सोमवार को वक्फ कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें नव नियुक्त वक्फ कमेटी जैतारण के सदर एडवोकेट रुस्तम खान भाटी सहित सभी पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से अपना पदभार ग्रहण किया।
बैठक की शुरुआत निवर्तमान सदर मरहूम साबिर खान मुंशी साहब की मगफिरत की दुआओं के साथ की गई। इस अवसर पर निवर्तमान सैकेट्री हाजी गफूर खान रंगरेज और खजांची हाजी अयूब खान कुरैशी का माला व साफा पहनाकर उनके उत्कृष्ट कार्यकाल के लिए सम्मान किया गया।
इसके पश्चात नव नियुक्त सदर एडवोकेट रुस्तम खान भाटी, जनरल सैकेट्री एडवोकेट शरीन नाज़िक (पार्षद), और खजांची एडवोकेट हाजी यूसुफ अली काजी सहित अन्य पदाधिकारियों को कमेटी के मेंबर्स द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया और पदभार सौंपा गया।
अपने संबोधन में सदर रुस्तम खान भाटी, सेक्रेटरी शरीन नाज़िक और खजांची यूसुफ अली काजी ने कहा कि वक्फ कमेटी के सभी सदस्य एकजुट होकर, बिना किसी भेदभाव के, पूरी ईमानदारी और निष्ठा से वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और कौम की भलाई के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि एक अमानत है जिसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया जाएगा।
कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवियों, वक्फ कमेटी के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बैठक का समापन सामूहिक दुआओं के साथ हुआ।