अखिल भारतीय डाकोत ज्योतिषी ब्राह्मण समाज संस्था के बैनर तले समाज के प्रतिनिधिमंडल ने समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत से उनके निवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान की ओबीसी अनुसूची में क्रम संख्या 10 पर पहले से डाकोत, देशांतरी जाति दर्ज है। लेकिन तत्कालीन सरकार द्वारा इसी क्रम में एक अन्य जाति रंगासामी उर्फ अड़भोपा को भी जोड़ दिया गया, जिसका समाज वर्षों से विरोध कर रहा है। बावजूद इसके अब तक सरकार व संबंधित विभाग ने इस विषय पर कोई संज्ञान नहीं लिया।
समाज की प्रमुख मांग है कि रंगासामी उर्फ अड़भोपा जाति को डाकोत, देशांतरी के क्रम से हटाकर अलग क्रम में दर्ज किया जाए, ताकि जातीय पहचान व अधिकार सुरक्षित रह सकें। साथ ही ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि इसी क्रम में ज्योतिषी (जोशी) उपजाति को आधिकारिक रूप से जोड़ा जाए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि यह समाज के आत्मसम्मान और अधिकारों की रक्षा का मुद्दा है, जिसे लेकर वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है। मुख्यमंत्री और मंत्री महोदय ने इस विषय पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे।


