in

जोधपुर के मेडिपल्स हॉस्पिटल में पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट, क्षेत्र के किड़नी रोगियों के लिए राहत की बड़ी खबर।

जोधपुर – पश्चिमी राजस्थान को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करते हुए जोधपुर मे स्थित मेडिपल्स हॉस्पिटल ने क्षेत्र का पहला सफल किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन कर इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के साथ मेडिपल्स जोधपुर क्षेत्र का पहला ऐसा निजी अस्पताल बन गया है जहाँ किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध है।

मेडिपल्स हॉस्पिटल के निदेशक श्री मयंक सिंघी ने बताया कि यह सपना उनके पिताजी श्री शशिकांत सिंघी की दूरदृष्टि और संकल्प से वर्ष 2018 में शुरू हुआ था, जो कोविड महामारी के चलते थोड़े समय के लिए रुक गया था। अब यह सपना साकार हो चुका है।

हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मयंक जैन ने कहा, “यह उपलब्धि पूरे मारवाड़ क्षेत्र के किडनी रोगियों के लिए एक नई आशा की किरण है। अब उन्हें जटिल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।”

इस ट्रांसप्लांट ऑपरेशन का नेतृत्व वरिष्ठ किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन वाजपेयी ने किया। उनके साथ कार्डियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, क्रिटिकल केयर, एनेस्थीसिया विभाग, नर्सिंग और स्पोर्टिंग स्टाफ की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया।

विशेष बात यह रही कि यह ट्रांसप्लांट ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निशुल्क किया गया। साथ ही अस्पताल में RGHS, CGHS, ECHS, रेलवे समेत अन्य सरकारी योजनाओं के अंतर्गत भी निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

यह उपलब्धि ना केवल मेडिपल्स हॉस्पिटल की चिकित्सकीय क्षमताओं को दर्शाती है, बल्कि जोधपुर और आस-पास के क्षेत्रों के हजारों किड़नी के मरीजों के लिए राहत की बड़ी खबर भी है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति, पाली द्वारा तीसरे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन, जुलाई में होंगे रजिस्ट्रेशन

भीलवाड़ा-जयपुर नेशनल हाईवे 48-D पर कंटेनर में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से मचा हड़कंप।