राजस्थान में आज शाम से लेकर रात के बीच मौसम का बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिम कि दिशा से तेजी से आगे बढ़ते भीषण बादलों का असर अब राजस्थान की सीमा पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, खाजूवाला और छतरगढ़ में तेज धूल भरी आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
इन बादलों का असर धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा और बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, चूरू, नागौर सहित कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में भारी बारिश और आंधी के रूप में देखने को मिलेगा। फिलहाल बीकानेर, घोषणसर, राजलदेसर, कुचोर, बिदासर, देशनोक, कातर, सुजानगढ़, नोखा, मुंडर, कवलिसरा, जायल और भूडल में बादल छाए हुए हैं और रात को तूफानी बारिश की पूरी संभावना है।
मुख्य चेतावनी क्षेत्र:
धूल भरी तेज आंधी: 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना
भारी बारिश: कुछ इलाकों में 20 मिमी से अधिक वर्षा संभव
बिजली चमकने और गिरने का खतरा: खुले इलाकों में जाने से बचें
जनता से अपील:
सुरक्षित स्थानों पर रहें
बिजली के खंभों, पेड़ों के नीचे खड़े न हों
किसान अपनी फसल और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें
राजस्थान के निवासियों से आग्रह है कि वे मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें और सतर्कता बरतें।
नोट- खबर मौसम विभाग से उपलब्ध जानकारी के आधार पर है। इसमे परिवर्तन सम्भव है।