पाली। शहर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला। गाजे-बाजे के साथ सोमनाथ महादेव की भव्य सवारी निकाली गई। दोपहर में रघुनाथ मंदिर से रवाना हुई यह सवारी शहर के प्रमुख मार्गों—पानी दरवाजा, गोपीनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, उदयपुरिया बाजार, गुलजार चौक, पुरानी सब्जी मंडी, धान मंडी—से होती हुई सोमनाथ महादेव मंदिर पहुंची।
नगर दौरे पर निकली सवारी का जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सवारी के पूरे रास्ते श्रद्धालुओं और शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
मंदिर पहुंचने पर भगवान सोमनाथ महादेव का 1008 कलशों से सहस्त्र घट अभिषेक एवं महाआरती की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और महाआरती के दिव्य दर्शन का लाभ लिया। मंदिर का पूरा वातावरण भक्तिमय और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
पूरे आयोजन के दौरान मंदिर पुजारियों सहित कई भक्त व्यवस्थाओं में सक्रिय नजर आए। महादेव की इस भव्य सवारी ने शहर में धार्मिक आस्था और उत्साह का नया संचार किया।