पाली, 24 जुलाई।फॉरएवर हेल्प संस्थान के अध्यक्ष एवं वंदे भारत सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य लियाकत खान वारसी (निवासी बजरंग बाड़ी, पाली) 28 सितंबर 2025 को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर अपनी ऐतिहासिक ‘वंदे भारत यात्रा’ की शुरुआत करेंगे।
समाजसेवी मो. यासीन सबावत ने बताया कि यह यात्रा 27 सितंबर की शाम पाली स्थित मस्तान बाबा दरगाह से आरंभ होगी। 28 सितंबर की सुबह जोधपुर के भगत सिंह स्मारक पर रक्तदान के बाद लियाकत खान वारसी आधिकारिक रूप से इस यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा के दौरान वे देशभर में लगभग 13,000 किलोमीटर की दूरी दोपहिया वाहन से तय करेंगे। यात्रा का समापन जोधपुर के सर्किट हाउस स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर होगा।
इससे पूर्व वारसी 26,000 किलोमीटर की ‘तिरंगा यात्रा’ एवं ‘भारत सद्भावना यात्रा’ जैसी प्रेरणादायक यात्राएं पूरी कर चुके हैं।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रप्रेम, युवा चेतना, रक्तदान प्रेरणा एवं देश की एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है। इस अभियान में पाली एवं जोधपुर की कई सामाजिक और स्वयंसेवी संस्थाएं सहयोग करेंगी।