पाली। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद जिले के सबसे बड़े बांगड़ हॉस्पिटल में मरीजों का लोड लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल परिसर में नए वार्ड, ऑपरेशन थिएटर (OT), NICU (नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट) और लेबर रूम का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अगले दो से तीन महीने में ये सुविधाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे मरीजों को इलाज के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सर्जिकल वार्ड तैयार, अन्य का कार्य अंतिम चरण में
बांगड़ हॉस्पिटल में सर्जिकल वार्ड के ऊपर एक और नया वार्ड बनकर लगभग तैयार हो गया है। साथ ही नर्सिंगकर्मियों के हॉस्टल के सामने तीन नए ऑपरेशन थिएटर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। इनकी शुरुआत के बाद ऑपरेशन के लिए मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
NICU और लेबर रूम की सुविधा भी
हॉस्पिटल में ओल्ड ICU के पास एक नया लेबर रूम और बच्चों के लिए NICU वार्ड भी तैयार किया जा रहा है। इस NICU में समय से पहले जन्मे बच्चों, रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (जैसे न्यूमोनिया, ब्रोंकाइटिस), कॉन्जेनिटल हार्ट डिजीज, हार्ट फेल और हाई बीपी से पीड़ित नवजातों का इलाज किया जाएगा। खास बात यह है कि NICU में भर्ती नवजातों की माताओं को भी वहीं भर्ती करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके निर्माण पर लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
50 बेड और बढ़ेंगे, कुल संख्या होगी 600
हॉस्पिटल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आर.के. विश्नोई के अनुसार, फिलहाल अस्पताल में कुल 16 वार्ड हैं, जिनमें 550 बेड उपलब्ध हैं। इनमें से 100 ICU बेड, 414 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और 36 सामान्य बेड हैं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 40 से 50 बेड और जुड़ जाएंगे, जिससे कुल संख्या 600 हो जाएगी। इससे मरीजों को भर्ती करने में आ रही परेशानी काफी हद तक दूर होगी।
बढ़ती आबादी और मरीजों की संख्या को देखते हुए यह विस्तार कदम अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देगा और पाली जिले के नागरिकों को राहत पहुंचाएगा।