पाली/शिवगंज।पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध में लगातार हो रही जल आवक से ग्रामीणों और शहरी लोगों को राहत मिल रही है। सेई बांध से आ रहे पानी के कारण गुरुवार सुबह जवाई बांध का जलस्तर 40 फीट को पार कर गया। इस समय जवाई में 3068 एमसीएफटी पानी स्टोर हो चुका है, जो पाली जिले के नौ व शिवगंज शहर सहित करीब 600 गांवों की सालभर की प्यास बुझाने के लिए पर्याप्त है।
24 दिन से लगातार जल आवक
सेई बांध से जवाई में पिछले 24 दिनों से लगातार पानी की आवक जारी है। जल विभाग के अनुसार, सेई से अब तक 1153 एमसीएफटी से अधिक पानी जवाई तक पहुंच चुका है।
सेई का गेज 3.30 मीटर, अब भी 200 एमसीएफटी डायवर्ट संभव
फिलहाल सेई बांध में 3.30 मीटर गेज के साथ 484 एमसीएफटी से अधिक पानी है। इसमें से करीब 200 एमसीएफटी पानी और जवाई बांध की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।
वर्ष 2006 में बढ़ाई थी सेई बांध की ऊंचाई
सेई बांध की ऊंचाई वर्ष 2006 में 8.25 मीटर से बढ़ाकर 10.93 मीटर की गई थी, जिससे जवाई को 516 एमसीएफटी अधिक पानी मिलने लगा। सेई से जवाई तक पानी 6.77 किलोमीटर लंबी सुरंग से होकर पहुंचता है।
सुरंग को किया जा रहा गहरा, बढ़ेगी क्षमता
सेई से जवाई तक पानी पहुंचाने वाली 2.6 मीटर गहरी सुरंग को अब 1.50 मीटर और गहरा किया जा रहा है, जिस पर ₹65.24 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इससे सुरंग की जलवाहन क्षमता 34 एमसीएफटी से बढ़कर 75 एमसीएफटी हो जाएगी।
सेई क्षेत्र में 384 मिमी बारिश
सेई बांध क्षेत्र में अब तक 384 एमएम बारिश हो चुकी है, जिससे बांध में पर्याप्त जल संचयन हुआ है और लगातार जल प्रवाह जारी है।
जवाई वासियों के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि जल संकट वाले इस क्षेत्र में अब सालभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।