श्रीमाली ब्राह्मण समाज का पारंपरिक अणगा मेला हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में संपन्न हुआ। समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा की अध्यक्षता में ध्वजारोहण के साथ हुआ।

दोपहर में उद्योगपति जितेन्द्र सांखला की ओर से आयोजन किया गया, जिसमें पंडित जीवन किशोर जोशी एवं राज वेदियां पंडित सत्यनारायण दवे के आचार्यत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा भगवान आशुतोष का पंचामृत से रुद्राभिषेक कर विश्व शांति व जगत कल्याण की कामना की गई।
शाम को महिलाओं और बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनके विजेताओं को पारितोषिक दिए गए। पूरे दिन खान-पान की अलग-अलग स्टाल्स पर समाजजनों ने विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया।
गोगा जी की पूजा-अर्चना के साथ युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और भी उत्सवमय बना दिया। मंदिर को आकर्षक रोशनी व फूल मंडली से सजाया गया। शाम की आरती के बाद संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश बोहरा ने महालक्ष्मी मात की जयकारे के साथ मेले के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर कैलाश श्रीमाली, मधुसूदन दवे, सुनील त्रिवेदी, डॉ. अश्विन श्रीमाली, ऋषि कुमार त्रिवेदी, एस.आर. व्यास, नरेश व्यास, राजेन्द्र दवे डीटीओ, माधव जोशी, रितेश दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, रवि कुमार दवे, कालीचरण ओझा, गिरीश जोशी, सुरेंद्र कुमार दवे, नरेंद्र त्रिवेदी, उमेश जोशी, विकास व्यास, भानु प्रताप बोहरा, सरला ओझा सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


