in

बॉलीवुड में शोक की लहर: संजय खान की पत्नी और जायेद-सुजैन की मां जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन, हिन्दू रितिवाज से हुआ अंतिम संस्कार।

मुंबई। बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। अपने जमाने के मशहूर अभिनेता संजय खान की पत्नी और अभिनेता जायेद खान व सुजैन खान (ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी) की मां जरीन खान का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जूहू स्थित श्मशान घाट में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ किया गया।

अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई नामी सितारे मौजूद रहे। जया बच्चन, श्वेता बच्चन-नंदा, शबाना आजमी, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ, गौरी खान समेत कई हस्तियां संजय खान के घर पहुंचीं और जरीन खान को श्रद्धांजलि दीं। वहीं ऋतिक रोशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जरीन खान हमेशा ऋतिक को अपने बेटे जैसा मानती थीं।

एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था— “ऋतिक आज भी मेरे लिए बेटे जैसा है। तलाक का हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा। वह मेरे नातियों के पिता हैं और यह बंधन जीवनभर रहेगा।”

सोशल मीडिया पर जरीन खान की अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जायेद खान को हाथ में कलश लिए, गले में जनेऊ और माथे पर चंदन लगाए देखा गया। इन दृश्यों ने कई लोगों को हैरान कर दिया और सवाल उठने लगे कि क्या जरीन खान हिंदू थीं।

दरअसल, जरीन खान शादी से पहले पारसी धर्म से ताल्लुक रखती थीं और उनका मायके का नाम कतरक था।

परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनकी अंतिम इच्छा थी कि निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया जाए। इसलिए संजय खान के परिवार ने उनकी यह इच्छा पूरी करते हुए हिंदू परंपराओं के अनुसार उनका दाह संस्कार किया।

कौन थीं जरीन खान?

जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और कुछ फिल्मों जैसे ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ में काम किया था। मात्र 14 साल की उम्र में उनकी मुलाकात संजय खान से हुई थी, और साल 1966 में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और परिवार पर ध्यान केंद्रित किया।

 

परिवार में — जरीन और संजय खान के चार बच्चे हैं: सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायेद खान।

बॉलीवुड जगत में जरीन खान अपने सादगीपूर्ण स्वभाव, शालीनता और परिवार के प्रति समर्पण के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से पूरे फिल्म उद्योग में शोक की लहर है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रानी कस्बे में पशुपालकों ने पुलिस पर किया पथराव, हालात तनावपूर्ण,महापड़ाव जारी।

पारदर्शिता की नई मिसाल! पाली की वक्फ संपत्तियां अब ‘उम्मीद’ पोर्टल पर होंगी दर्ज, कमेटी ने 20 साल का हिसाब किया सार्वजनिक