in

आज भी 5 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना:लू का भी रेड अलर्ट; जोधपुर, सीकर में बरसात, ओले गिरे, घरों में घुसा पानी।

जयपुर। सीकर में शनिवार रात ओले गिरे। जोधपुर में आंधी-बारिश हुई। पेड़-होर्डिंग गिर गए।

आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है। इसलिए गर्मी का कहर और बढ़ सकता है। मौसम केंद्र जयपुर ने 9 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इनमें तीन जिलों में तो रेड अलर्ट है।

वहीं, 5 जिलों में आंधी बारिश की भी संभावना है। इससे पहले शनिवार सीकर, जोधपुर में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर में भी मौसम बदलने से लोगों की भीषण गर्मी से राहत मिली।

उधर, देश में मानसून समय से 8 दिन पहले आ गया। राजस्थान में भी इस बार करीब पांच दिन पहले मानसून की एंट्री हो जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में मानसून की एंट्री का सामान्य समय 25 जून माना जाता है, लेकिन इस बार 20 जून तक आ सकता है।

6 जिलों में हीट वेव, बाड़मेर में पारा 47.6 डिग्री सेल्सियस

वहीं राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू, फलोदी हीट वेव की चपेट में रहे। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में रही, जहां का अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर में शाम को बदला मौसम:आंधी के साथ कई इलाकों में बरसात, बिजली के तार लटके।

पाली में ओपन शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन, देशभर से 121 खिलाड़ियों ने लिया भाग।