in

भारतीय वायुसेना का राजस्थान में बड़ा अभ्यास, पाकिस्तान तक गूंजेगी भारत की गर्जना।

जयपुर, 7 मई — भारतीय वायुसेना ने राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में दो दिवसीय व्यापक सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है, जो 7 और 8 मई तक चलेगा। यह अभ्यास अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आयोजित हो रहा है और इसमें अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वायुसेना ने बताया कि यह गतिविधि आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू हुई है।

यह अभ्यास उस समय हो रहा है जब पूरे देश में गृह मंत्रालय द्वारा नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल भी आयोजित की जा रही है। राजस्थान में यह मॉक ड्रिल 28 स्थानों पर की जा रही है।

NOTAM जारी, हवाई गतिविधियों पर नियंत्रण

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस अभ्यास के दौरान 7 मई दोपहर 3:30 बजे से 8 मई रात 9:30 बजे तक के लिए NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) जारी किया है, जिसके अंतर्गत अभ्यास क्षेत्र में हवाई गतिविधियों पर नियंत्रण रहेगा।

संवेदनशील इलाके चिन्हित

कोटा और रावतभाटा को अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है, जबकि अजमेर, अलवर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई अन्य जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक

इस बीच, भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत बीती रात पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि हमलों में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है और किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आपरेशन सिंदूर ने आंतकीयों पर ढ़ाया कहर

पाली में ट्रीटमेंट प्लांट पर हवाई हमले की मॉक ड्रिल