in ,

एशिया कप 2025: टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर भड़के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम का चयन होते ही क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टीम चयन पर नाराजगी जताई है।

दरअसल, अजहर ने मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह न मिलने पर हैरानी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा— “श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया, बहुत बड़ा आश्चर्य।” उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।

श्रेयस अय्यर का शानदार फॉर्म

श्रेयस अय्यर ने हाल ही में आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल थे। उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल फाइनल तक पहुंची। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप टीम में शामिल नहीं किया गया।

शुभमन गिल बने उपकप्तान

टीम में सबसे बड़ी चर्चा शुभमन गिल की उपकप्तान के तौर पर एंट्री को लेकर है। गिल ने भले ही जुलाई 2024 के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो, लेकिन आईपीएल 2025 में उनका बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 15 मैचों में 650 रन बनाए और छह अर्धशतक जड़े। गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया था और उनकी अगुआई में इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

शुभमन गिल (उपकप्तान)

अभिषेक शर्मा

तिलक वर्मा

हार्दिक पांड्या

शिवम दुबे

अक्षर पटेल

जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

जसप्रित बुमरा

अर्शदीप सिंह

वरुण चक्रवर्ती

कुलदीप यादव

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

हर्षित राणा

रिंकू सिंह

श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर उठे सवालों के बीच अब देखना होगा कि टीम इंडिया एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करती है और चयनकर्ताओं के फैसले को कितना सही साबित करती है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जालोर में एसीबी की कार्रवाई : मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए 2 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार।

विपक्ष ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार