ब्यावर। शहर में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी। घटना चमन चौराहे के पास हुई। लोकाशाह नगर निवासी रवीना रांका अपनी बेटी को गणेशा टॉवर स्थित डांस क्लास छोड़ने गई थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से ढाई तोले की सोने की चेन झपट ली।
एक बदमाश ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से बाइक भगाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिटी थानाधिकारी विजय सिंह और शिवचरण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है।


