जोधपुर। जोधपुर फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने विश्व फोटोग्राफी दिवस का आयोजन कुबेरगढ़ रिसॉर्ट में बड़े उत्साह और धूमधाम से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक अतुल भंसाली रहे, जिनका स्वागत संस्थान के सभी पूर्व अध्यक्षों ने माल्यार्पण कर किया।

अतुल भंसाली ने अपने संबोधन में कहा कि “फोटोग्राफी केवल एक कला ही नहीं, बल्कि आज के युवाओं की एक लोकप्रिय हॉबी भी बन चुकी है।” उन्होंने सुझाव दिया कि इस कला को और आगे बढ़ाने के लिए फोटो वर्कशॉप एवं फोटो प्रदर्शनी जैसे आयोजन समय-समय पर किए जाने चाहिए। उन्होंने संस्थान को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कच्छवाह ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज का आयोजन हुआ।
सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि समारोह में संस्था के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह भाटी, कोषाध्यक्ष रामकरण चौधरी, सह सचिव ताराचंद परिहार, पूर्व पदाधिकारी एवं शहर के सभी फोटोग्राफर्स ने गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के अंत में सचिव प्रवीण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


