in ,

जोधपुर श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ 5 अक्टूबर को।

जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर की ओर से समाज की मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आगामी 5 अक्टूबर को चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में आयोजित किया जाएगा।

समाज अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने बताया कि जिला स्तरीय इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लगभग 250 मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

समाज मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में शैक्षणिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक, विश्वविद्यालय स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु अंक तालिका/प्रशस्ति पत्रों की फोटोकॉपी 30 अक्टूबर तक समाज के विभिन्न क्षेत्रों—चांदपोल, महामंदिर, फतेहसागर, सरदारपुरा, हाउसिंग बोर्ड, बासनी और प्रतापनगर—के अध्यक्षों के पास जमा करवाई जा सकेगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमठे में हादसा : मजदूर चक्कर खाकर गिरा, साथी को देख दूसरा भी बेहोश

पाली : शराब के नशे में युवक ने काटा अपना हाथ, पत्नी लेकर पहुंची बांगड़ अस्पताल।