in ,

पाली:सड़क हादसे ने छीनी शादी की खुशियां: बेटी की गंभीर हालत देख मां का रो-रोकर बुरा हाल, पिकअप पलटने से चार घायल।

पाली।सड़क हादसे में बेटी की गंभीर हालत देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

वह अपनी छाती पीटते हुए बार-बार यही कहती रही— “या अल्लाह, मेरी बेटी को बचा ले, मुझे उठा ले।” बड़ी मुश्किल से बेटी को पाला-पोसा था और अब उसे बदहाली में देख मां अस्पताल परिसर में इधर-उधर भटकती रही। रिश्तेदारों ने किसी तरह उसे संभाला।

दरअसल, गागुड़ा (शिवपुरा) गांव के एक परिवार में शादी होने वाली है। इसी को लेकर परिवार के लोग पिकअप वाहन से पाली शहर में खरीदारी करने आए थे।

खरीदारी के बाद सभी लोग वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान सरदारसमंद के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगा दिए। इससे पिकअप असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे में पिकअप में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में गागुड़ा (शिवपुरा) निवासी 28 वर्षीय शरीफा पत्नी हनीफ भाई मैरासी, 26 वर्षीय अंगुरी पत्नी जाकीर, 30 वर्षीय शबीर पुत्र ढगलाजी और 50 वर्षीय चन्दू पत्नी ढगलाजी शामिल हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां से शरीफा की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार गागुड़ा गांव में 11 जनवरी को फारूख की शादी है। इसी शादी की तैयारियों के तहत परिवार पाली से सामान खरीदकर लौट रहा था।

हादसे के बाद अस्पताल में दूल्हा फारूख भी मौजूद रहा और घायलों को भर्ती करवाने में जुटा रहा। अचानक हुए इस हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महात्मा गांधी स्वदेश फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष जयेश सोलंकी व ब्लाक अध्यक्ष पद पर इंसाफ मोयल को सौपी जिम्मेदारी जिले में खुशी की लहर

दीवार घड़ी में लगे कैमरे से बनाती थी अश्लील वीडियो,व्यापारी को ब्लैकमेल कर मांगे 30 लाख, जमानत के बाद फरार हुई युवती।