in

कोटा के चंबल रिवर फ्रंट पर बनी अनोखी मिसाल—IPS सुजीत शंकर और IAS चारू ने रचाई शादी, प्रशासनिक जगत से लेकर राजनीति तक के दिग्गज पहुंचे।

राजस्थान के कोटा स्थित चंबल रिवर फ्रंट का शौर्य घाट हाल ही में एक भव्य और खास शादी का साक्षी बना। यहां IPS सुजीत शंकर और IAS चारू ने वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। पारंपरिक और आकर्षक परिधानों में सजे-दुले नवविवाहित जोड़े ने समारोह में आए हर व्यक्ति का मन मोह लिया। उनकी शादी की झलकियां सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

शादी में उमड़ा प्रशासनिक, राजनीतिक और सामाजिक जगत का जमावड़ा

शादी समारोह में कोटा के कई गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं।

29 नवंबर को हुए संगीत कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिरकत की, जबकि 30 नवंबर को संपन्न विवाह समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे।

इसके अलावा प्रदेशभर से पुलिस व प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी तथा राजनीतिक हलकों के लोग भी नवदंपति को आशीर्वाद देने पहुंचे।

चारू और सुजीत के परिवारों ने सभी मेहमानों का आत्मीयता के साथ स्वागत किया। समारोह की शानदार सजावट और चंबल रिवर फ्रंट की खूबसूरती ने इस शादी को और यादगार बना दिया।

कौन हैं IAS चारू और IPS सुजीत शंकर?

IAS चारू: वर्ष 2022 बैच की अधिकारी, जिनका विवाह के आधार पर त्रिपुरा कैडर से राजस्थान कैडर में ट्रांसफर हुआ।

राजस्थान में उनकी पहली नियुक्ति कोटा जिले में हुई है, जहां वह रामगंजमंडी SDM के रूप में सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वे त्रिपुरा के खोवाई में SDM पद पर कार्यरत थीं।

IPS सुजीत शंकर: वर्ष 2020 बैच के अधिकारी और वर्तमान में कोटा ग्रामीण के SP।

इससे पहले वे गंगापुर सिटी के SP और चौमूं में एडिशनल SP के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।

दो राज्यों का मिलन—यूपी की दुल्हन, बिहार का दूल्हा

IAS चारू मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं, जबकि IPS सुजीत शंकर का संबंध बिहार से है।

शादी के बाद दोनों की पोस्टिंग भी कोटा जिले के अंतर्गत ही है—चारू रामगंजमंडी SDM और सुजीत कोटा ग्रामीण SP के रूप में—जिससे प्रशासनिक क्षेत्र में भी एक नई कार्यशैली की उम्मीद जताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर छाए शादी के फोटो

शादी समारोह के खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें नवविवाहित जोड़ा बेहद खूबसूरत और शालीन प्रदर्शन करता नजर आ रहा है। यूजर इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और दोनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Error

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025/26