in ,

पवन कुमावत ने थाईलैंड में जीता कांस्य पदक, देश और प्रदेश का बढ़ाया मान।

जयपुर, जयपुर के होनहार स्ट्रेंथ लिफ्टर पवन कुमावत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर भारत और राजस्थान का नाम रोशन किया है। पवन ने थाईलैंड में 16 से 19 जुलाई तक आयोजित हुई 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर 76 किलोग्राम भार वर्ग की इन्क्लाइन बेंच प्रेस स्पर्धा में 125 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) अपने नाम किया।

राजस्थान स्ट्रेंथ लिफ्टिंग संघ के सचिव चन्द्रेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पवन कुमावत इससे पहले भी देश को कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिला चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे राज्य में खुशी की लहर है।

अपनी इस कामयाबी का श्रेय पवन ने अपने पिता जगदीश प्रसाद, माता नान्छी देवी, और कोच पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ को दिया है। पवन ने कहा कि परिवार और कोच का निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन ही उनकी सफलता की असली कुंजी है।

पवन की यह उपलब्धि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह साबित करती है कि मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाम हासिल कर सकता है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली और नागौर का संपर्क टूटा: लूणी नदी का जलस्तर बढ़ने से जैतारण हाइवे बंद

पाली की नई एसपी होंगी पूजा अवाना: नशे के खिलाफ सख्ती होगी प्राथमिकता, युवाओं को दी प्रेरणादायक सलाह।