जोधपुर के प्रतिभाशाली डांस ग्रुप Unreal Crew ने एक बार फिर दुनिया को अपनी कला का दीवाना बना दिया है। इस बार उन्होंने अमेरिका के सबसे बड़े टैलेंट शो ‘अमेरिका’स गॉट टैलेंट’ (AGT) में एक शानदार वापसी करते हुए इतिहास रच दिया है।
यह ग्रुप, जो अपने अनोखे ‘बोन-ब्रेकिंग’ डांस स्टाइल के लिए जाना जाता है, साल 2025 के AGT सीज़न में लौटा। उनका ऑडिशन इतना धमाकेदार था कि जजों में से एक, हावी मैंडेल, उनसे बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने सीधे उन्हें गोल्डन बज़र दे दिया। इस गोल्डन बज़र ने उन्हें सीधे शो के लाइव राउंड में पहुँचा दिया।
Unreal Crew में वसीम बेलिम, आदित्य मालवीय, अल्ताफ माडावत, दिनेश पंवार, गौतम चांगरा, विवेक और संजय जैसे प्रतिभाशाली डांसर शामिल हैं। वसीम और अल्ताफ इस ग्रुप के संस्थापक और कोरियोग्राफर भी हैं।
क्या है Unreal Crew का सफर?
वसीम बेलिम और अल्ताफ मदावत द्वारा स्थापित यह ग्रुप 2019 में ‘डांस इंडिया डांस 7’ का खिताब जीतकर चर्चा में आया था। इसके बाद, उन्होंने 2022 में पहली बार AGT में हिस्सा लिया और अपनी कला का लोहा मनवाया, लेकिन वे सेमीफ़ाइनल तक नहीं पहुँच पाए थे।
उनकी यह नई उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने वाले जज़्बे को दिखाती है। Unreal Crew ने यह साबित कर दिया है कि अगर आप अपने सपने को लेकर सच्चे हैं, तो कोई भी रुकावट आपको रोक नहीं सकती।

