in

भीनमाल में धार्मिक भावनाएं आहत करने का गंभीर मामला, काबा शरीफ की आपत्तिजनक एडिटिंग पर मुस्लिम समाज आक्रोशित

भीनमाल (जालौर)। शहर में धार्मिक उन्माद फैलाने का एक गंभीर  मामला सामने आया है। आज दिनांक 06.10.2025 को सोशल मीडिया (वॉट्सअप) पर मुस्लिम समाज के सबसे पवित्र स्थल काबा शरीफ की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक और भड़काऊ फोटो एडिटिंग कर एक पोस्ट प्रसारित की गई। इस पोस्ट से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाएं बुरी तरह आहत हुई हैं, जिसके बाद भीनमाल के समस्त मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने तत्काल उपखण्ड अधिकारी (SDM) महोदय को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

समाज ने की कठोर कार्रवाई की मांग

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मुश्ताक अली ने शिकायत में कहा कि यह कृत्य जानबूझकर शहर के सदियों पुराने धार्मिक सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की मंशा से किया गया है। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी महोदय से भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी सोमतमल घांची के विरुद्ध शीघ्र अतिशीघ्र कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह के घृणित कार्य को करने का दुस्साहस न कर सके।

SDM ने समाज के प्रतिनिधियों को मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल जाँच शुरू करने और नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शहर में शांति का माहौल है, लेकिन पुलिस और प्रशासन पूरे मामले पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांग्रेस प्ररेवेक्षक से कार्यकर्ता बहस में उलझें गुटों में बटी हुई नजर आई कांग्रेस

श्रीमाली ब्राह्मण समाज की मेघावी प्रतिभाओं का हुआ सम्मान।