in

अजमेर की होटल में आग लगने से चार जिंदा जले। मां ने बच्चों को खिड़की से फेंका। कई टूरिस्ट झुलसे पांचवी मंजिल तक पहुंची आग।

RJ22 न्यूज़ संवाददाता: वासिफ इमरान की रिपोर्ट

अजमेर के होटल में लगी आग में चार लोग जिंदा जल गए। कई झुलस गए। तेजी से फैलती आग की चपेट में बच्चा आ गया, मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया वह मामूली रूप से झुलसा है।

डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8:00 बजे आग लगी गई। देखते-देखते आग होटल की पांचवी मंजिल तक पहुंच गई। होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे। इन लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई।

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि झुलसे हुए आठ लोग लाए गए थे । इनमें से चार की मौत हो गई है। तीन की हालत गंभीर है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।

रास्ता संकरा, बचाव कार्य में आ रही परेशानी 

होटल तक पहुंचने का रास्ता संकरा है इसलिए बचाव कार्य में काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस कर्मियों और दमकल कर्मियों की भी तबियत बिगड़ गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद हैं। होटल पांच मंजिला है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

धमाके के साथ लगी आग 

प्रत्यक्षदर्शी मांगीलाल कालोसिया ने बताया AC फटने की आवाज आई थी।  मैं और मेरी पत्नी भाग कर बाहर आ गए थे। इसके बाद टैक्सी ड्राइवर को बुलाया। फायर ब्रिगेड आधे घंटे बाद आई थी। हमने बाहर से काँच तोड़े। एक महिला ने अपने बच्चों को ऊपर से मेरी गोद में फेंका। वह भी कूदने लगी तो हमने मना किया। एक अन्य युवक भी खिड़की से कूद गया उसके सिर में चोटे आई है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: वक्फ बिल के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी की अपील का पाली में रहा मिला-जुला असर, हकिकत देखने RJ22 news pali कि टीम पहुँची मुस्लिम मोहल्लों मे।

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक कार्रवाई: हवाई क्षेत्र बंद, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड की तलाश तेज।