in ,

जोधपुर: मोगड़ा गांव हत्याकांड का 36 घंटे में पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार।

जोधपुर। विवेक विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोगड़ा गांव में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी खंगाराम उर्फ बनाराम को गिरफ्तार कर लिया है। इस बड़ी सफलता का श्रेय पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विनित कुमार बंसल के निर्देशन में की गई तीव्र और रणनीतिक कार्रवाई को जाता है।

विशेष टीम ने किया पर्दाफाश

घटना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशान्त भारद्वाज एवं सहायक पुलिस आयुक्त (वृत्त बोरानाडा) आनन्दसिंह राजपुरोहित की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी दिलीप खदाव निषु के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी विश्लेषण, 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच और मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए तगड़ी रणनीति अपनाई।

घटना का विवरण

दिनांक 02 अगस्त 2025 को पेमाराम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके मौसी के भाई अशोक सांई की हत्या खंगाराम उर्फ बनाराम ने लोहे के एंगल से सिर पर वार कर की। आरोपी ने मृतक की पत्नी और बच्चों को भी जान से मारने का प्रयास किया था। अशोक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विवेक विहार थाने में प्रकरण संख्या 171/02-08-2025 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की मुस्तैदी और कार्रवाई

घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम ने वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाए और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। आरोपी हत्या के बाद मोटरसाइकिल से फरार हो गया और कच्चे रास्तों से होते हुए मोबाइल का प्रयोग किए बिना कई गांवों में छिपता रहा।

टीमों ने मोगड़ा, लूणी, नन्दवान, सालावास, फीच, भाचरणा, धांधिया, रोहट, काकाणी, दुदिया, पाली सहित अनेक इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार आरोपी खेतों में छिपा मिला और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

हत्या की वजह

पूछताछ में खंगाराम उर्फ बनाराम ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पैतृक संपत्ति और जमीन के बंटवारे को लेकर उसकी अशोक से पुरानी रंजिश थी। इसी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपी का विवरण

नाम: खंगाराम उर्फ बनाराम

पिता का नाम: श्री लुम्बाराम

जाति: जाट

उम्र: 50 वर्ष

निवासी: लोहारों का बास, मोगड़ा, थाना विवेक विहार, जोधपुर पश्चिम

कार्रवाई में शामिल टीम

दिलीप खदाव निषु – थानाधिकारी

सुखदास – सहायक उप निरीक्षक

गणेश, दौलाराम, श्रवण, रामचरण, रामचन्द्र, ओमप्रकाश, रामकिशोर, गोपाल, सरदारसिंह, दीनदयाल, सुरेश, नोरताराम – कॉन्स्टेबल

प्रेम चौधरी – साइबर सेल (हेडकानि.)

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर की पत्रकारिता के पितामह राजकुमार सिंह भंडारी का निधन, शहर सहित पत्रकारिता जगत मे शोक की लहर।

सोजत: श्री शकिल जावेद खान की सेवानिवृत्ति पर हुआ भावपूर्ण विदाई समारोह: 29 वर्षों की सेवा यात्रा में हुआ 2 बार उपखंड स्तर पर सम्मान।