जोधपुर। बासनी स्थित मेडिपल्स हॉस्पिटल ने एक बार फिर चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। अस्पताल में मात्र चार माह में दूसरा सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। यह प्रत्यारोपण 19 वर्षीय युवती पर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मयंक जैन की टीम द्वारा किया गया, जो पिछले एक वर्ष से एंड स्टेज रीनल डिजीज से जूझ रही थी।
सर्जरी के तुरंत बाद डोनर की किडनी ने कार्य करना शुरू कर दिया, जो टीम की दक्षता का प्रमाण है। इस जटिल सर्जरी में डॉ. महेन्द्र जांगिड़, डॉ. अमित सिंघवी, डॉ. ललित भारद्वाज, डॉ. भारत माहेश्वरी, डॉ. नीरू गौड़, डॉ. दुष्यंत सांखला सहित कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया विभाग और नर्सिंग स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. बख्तावर सिंह सोढा ने बताया कि मरीज को विशेष निगरानी में रखा गया है और उसकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।
अस्पताल के डायरेक्टर मयंक सिंघी ने जानकारी दी कि यह सर्जरी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में कैडेवरिक रीनल ट्रांसप्लांट की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
मेडिपल्स हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, कैंसर सर्जरी और क्रिटिकल केयर सहित कई सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं चिरंजीवी, आरजीएचएस व अन्य सरकारी योजनाओं के तहत निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह सफलता प्रदेश में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


