in ,

मारवाड़ रोड पर खराब हालात: खाखला से लदा ट्रक पलटा, 40 हजार का नुकसान और दो माह से आमजन परेशान

जोधपुर, 15 सितंबर 2025**: राजस्थान के जोधपुर जिले में नागा की बेरी से मारवाड़ रोड के खराब हालात ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मालिक विक्रम सिंह के ट्रक (नंबर RJ 14GG 0746) में भरा हुआ खाखला (मवेशियों का चारा) लेकर हरिओम गोशाला बासनी जा रहा था, लेकिन रास्ते की दुर्दशा के कारण ट्रक पलट गया। इस हादसे में लगभग 40 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

ट्रक चालक ने बताया कि रोड पर गहरे गड्ढों और खराब सतह के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया, जिससे यह पलट गया। सौभाग्य से चालक और सहायक को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन खाखला सड़क पर बिखर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो महीनों से इस रोड की मरम्मत न होने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

हरिओम गोशाला के प्रबंधक ने बताया कि खाखला गोशाला के पशुओं के लिए महत्वपूर्ण है, और इस नुकसान से पशुओं की देखभाल प्रभावित हो सकती है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि मारवाड़ रोड की तत्काल मरम्मत की जाए, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, और ट्रक को क्रेन से हटाने का काम चल रहा है।

यह घटना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और रखरखाव की कमी को उजागर करती है। जिला प्रशासन से उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा तृतीय दिवस पर ध्वज-वंदन और लोकतंत्र बचाओ तिरंगा पद यात्रा का आयोजन

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) पाली के चुनाव सम्पन्न- विक्रम सिंह जैतावत बने जिला अध्यक्ष, ओमप्रकाश कुमावत लगातार तीसरी बार जिला मंत्री निर्वाचित।