in

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर: बादल–बूंदाबांदी से मौसम बदला, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिज़ाज बदल गया है। नए सिस्टम के असर से पिछले 24 घंटों में जयपुर, ब्यावर, सीकर और पिलानी में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। अधिकांश शहरों में दिनभर बादल छाए रहे।

नवंबर में जहां रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहता था, वहीं अब यह 15 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। इससे रात की ठंड में कमी आई है, हालांकि दिन में बादलों और बूंदाबांदी के कारण हल्की ठिठुरन महसूस की गई। अजमेर में 0.6 मिमी और जयपुर में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है।

कोहरे का येलो अलर्ट, सावधानी बरतें

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण वातावरण में नमी बढ़ी है, जिससे कई इलाकों में कोहरे की स्थिति बन सकती है।

29–30 नवंबर को राज्य के दक्षिणी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 6 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय विजिबिलिटी बहुत कम हो सकती है, इसलिए सफर के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

1 दिसंबर से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी कड़ाके की सर्दी

कोहरा और बादलों का दौर दो दिनों तक रहने के बाद मौसम फिर शुष्क होने लगेगा।

1 दिसंबर से उत्तरी हवाएं तेज होंगी और तापमान में 3–4 डिग्री तक गिरावट संभव है।

शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बनने का अनुमान है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चुनाव आयोग ने SIR की समय सीमा बढ़ाई, अंतिम मतदाता सूची अब 14 फरवरी 2026 को।

पाली।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बेटे श्रेयांश राठौड़ का विवाह समारोह, VIP मेहमानों की रही धूमधाम भरी मौजूदगी।