जोधपुर।कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से उप सरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 8 स्थित पार्क में 40 पौधे लगाए गए। आयोजकों ने संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल तब तक की जाएगी जब तक वे पूरी तरह से बड़े और हरे-भरे न हो जाएं।
इस अवसर पर उप सरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा ने कहा कि मोहल्ले के सभी निवासियों ने अभियान में सक्रिय सहयोग दिया। सेक्टर 8 स्थित बी. जे. एम. बी. होटल के सामने स्थित गली के पार्क में आज कई लोगों ने श्रमदान कर पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी चेयरमैन सुरेंद्र मेवाड़ा, कैलाश राही, भगवानराम चौधरी, श्याम सिंह, घमण्डीसिंह, संतोष, सुभान अंसारी, कालूराम आदि मौजूद रहे। सभी ने “एक व्यक्ति, एक पेड़” का संकल्प लिया।
मोहल्ले के निवासियों ने उप सरपंच सुरेंद्र मेवाड़ा का आभार व्यक्त करते हुए इस अभियान की सराहना की। मेवाड़ा ने बताया कि इसी तरह कुड़ी भगतासनी के सभी पार्कों में पौधारोपण अभियान निरंतर जारी रहेगा।